तेज बारिश के बाद पानीपत में नदी बनी सड़कें

2019-08-02 761

पानीपत। शुक्रवार को पानीपत में मॉनसून के इस सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। शहर की गलियां नदी बन गई। कुछ जगह जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली। जीटी रोड पर जगह-जगह पानी भरने से वाहन बंद हो गए और यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं इंसार बाजार पर पानी भर गया। सनोली रोड पर तो पानी का बहाव इतना तेज था कि गली नजर नहीं आ रही थी पानी इस तरह बह रहा था मानों नदी बह रही हो। 

Videos similaires